
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
काशीपुर प्रचार के मैदान में उतरे काशीपुर नगर निगम कांग्रेस के चुनाव प्रभारी काशीपुर के वार्ड संख्या 36 पहुंचने पर यहां मौजूद वार्ड वासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ फूलमाला का पहनाकर स्वागत किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और पार्षद प्रत्याशी शाह आलम के साथ डोर-टू डो र प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की वही काशीपुर में अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है और जनता इस बार परिवर्तन चाहती है उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस बार उत्तराखंड निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है।