April 22, 2025
IMG_COM_20250112_2221_11_5441.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का धुआंधार चुनाव प्रचार देख विरोधियों में खलबली मची हुई है। वें जिधर भी जा रहे हैं मतदाताओं में उनका स्वागत करने की होड सी लगी हुई है। महिला युवा बुजुर्ग और बच्चे सभी उन्हें देखना चाहते हैं। और तो और गली मोहल्लों में छोटे-छोटे बच्चे भी हाथ में भाजपा का झंडा और सिर पर टोपी लगाकर जीतेगा भाई जीतेगा दीपक बाली जीतेगा के नारे लगा रहे हैं।

दीपक बाली ने आज वार्ड नंबर 5 में वार्ड प्रत्याशी आकाश चौहान के साथ रॉयल सिटी में जनसंपर्क के बाद वार्ड नंबर 40 के पार्षद प्रत्याशी रवि प्रजापति के कार्यालय का उद्घाटन किया और जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा। यहां के बाद उनको अनिल डाबर प्रदीप डाबर और मनीष श्रीवास्तव के कार्यालय पर सिक्कों से तोला गया। यहां चिमनलाल छाबड़ा अशोक अरोड़ा सर्वेश तोमर सरदार सुखविंदर सिंह पंकज टंडन पंकज अरोड़ा पार्षद प्रत्याशी विजय बॉबी वंदना अग्रवाल गुरविंदर सिंह चंडोक भारत बरेजा अभिषेक गोयल आदि थे वहीं आर के फ्लोर मिल के सामने जंगा रोड पर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा पूर्व मेयरउषा चौधरी वअन्य भाजपा नेताओं के साथ जनसंपर्क किया। श्री मल्होत्रा ने रवि प्रजापति के कार्यालय के उद्घाटन में भी भाग लिया और मतदाताओं से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को को भारी मतों से चुनाव जिताएं। यहां पूर्व मेयर उषा चौधरी भी मौजूद रही उन्होंने भी कहा कि दीपक बाली को मेयर बनाया जाए वे शहर का बहुत बेहतर विकास करेंगे । वरिष्ठ भाजपा नेता तेजवीर सिंह चौहान के आवास पर तथा वार्ड 30 में सुरेश सैनी ने दिखा दिया कि भीड़ क्या होती है। सभी लोग तेजवीर सिंह चौहान के आवास पर एकत्र जन समुदाय को देखकर आश्चर्य चकित रह गए। श्री बाली ने मुंशी राम चौराहा क्षेत्र में भी जनसंपर्क किया और अनेक गली मोहल्ले में घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने वार्ड नंबर 37 में महादेव नगर वार्ड 21 में कटरा मालियांन और वार्ड वाइस में लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित हनुमान मंदिर के पास तथा वार्ड 10 में खड़कपुर देवीपुरा बाजार में जनसभाएं। की उनकी नुक्कड़ सभाओं में एकत्र भीड ने साबित कर दिया कि इस बार फिर नगर निगम में भाजपा का कमल खिलने जा रहा है और इस बार दीपक बाली नए मेयर होंगे। दीपक बाली ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि आप सोचिए जिस कांग्रेस के पास 40 वार्डों में उम्मीदवार खड़े करने तक की स्थिति नहीं है वह आपको झूठे वादे करके बरगला रही है लेकिन आप लोग विरोधियों के बहकावे में आने की बजाय केवल कमल के फूल का ही ध्यान रखें और 23 जनवरी को मेयर और पार्षदों के कमल निशान पर ही मोहर लगाकर विजयी बनाएं। तभी इस शहर का शानदार विकास हो पाएगा। उधर दीपक वाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली ने आज भी अपना धुआंधार चुनाव प्रचार जारी रखा और वार्ड नंबर 14 की प्रत्याशी प्रिंस बाली के कार्यालय से जनसंपर्क शुरू कर इस वार्ड के साथ-साथ वार्ड नंबर 13 की प्रत्याशी लक्ष्मी प्रजापति के क्षेत्र विश्नोई सभा और गौतम नगर में भी अपनी महिला साथियों के साथ जनसंपर्क किया।
आज के जनसंपर्क में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक सीमा चौहान मंजू यादव रीति नागर प्रियंका अग्रवाल कविता यादव राज दीपिका मधुर डॉक्टर यशपाल रावत आशीष गुप्ता प्रतीक अग्रवाल राहुल पैगिया लवीश अरोरा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू समीर चतुर्वेदी महेंद्र खुराना सर्वेश बाली उमेश कंबोज योगेश जोशी राजेंद्र सक्सेना पंकज अरोड़ा मानवेंद्र शर्मा विवेक मिश्रा अमित नारंग रविंद्र राणा बिट्टू राणा गगन कंबोज सूरज कंबोज गुरबख्श सिंह बग्गा संजीव अरोड़ा वरुण अग्रवाल अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव साहब सिंह डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचौरा विनोद नेगी संजीव कुमार सर्वेश बाली अमन गुप्ता बृजेश पाल अरविंद रस्तोगी शिव अवतार गुप्ता सर्वेश शर्मा सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page