Share This News!
काशीपुर 11 जनवरी 2025:काशीपुर निकाय चुनाव में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली एक नुक्कड़ सभा के दौरान वार्ड संख्या 26 यादव सभा पहुंचे जहां उनका फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।इस दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक वाली और यहां से पार्षद प्रत्याशी नीरज चंद्रा को भारी वोटों से जिताने का संकल्प लिया गया।
यहां बता दे नुक्कड़ सभा करने पहुंचे भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक वाली को यादव समाज ने बिरादरी की पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित कर उन्हें अपना समर्थन दिया, वही यादव बिरादरी की ओर से दिए सम्मान और समर्थन के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली भाव विभोर नजर आए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शहर में उनका चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ रहा है और जिस तरह से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है उसे देखकर उनका हौसला तो बुलंद है ही साथ ही जनता को भी साफ लगने लगा है कि इस बार केवल भाजपा ही काशीपुर सीट पर अपना परचम लहराएगी।उन्होंने वार्ड संख्या 26 से पार्षद प्रत्याशी नीरज चंद्रा और स्वयं के लिए आने वाली 23 जनवरी को भाजपा पार्टी को जिताने की अपील की। नुक्कड़ सभा के दौरान भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं तमाम लोग मौजूद रहे।