January 11, 2025
img_com_20250111_0947_45_96815717862314602848516.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 11 जनवरी 2025:वार्ड संख्या 31 कटोराताल पश्चिम खालसा से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद नजमी अंसारी के कार्यालय का कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने यहां निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत खालसा मोहल्ले के वरिष्ठजनों एवं युवाओं के समक्ष संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मेयर संदीप सहगल और पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद नजमी अंसारी को भारी वोटों से जिताने का संकल्प लिया गया।

चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान खास बात यह रही कि कार्यालय उद्घाटन में कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रही,इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, संदीप सहगल जिंदाबाद जैसे ओजस्वी नारे जमकर लगाए।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से त्रस्त नगर की जनता परिवर्तन का मन बनाए बैठी है जिसके लिए आने वाली 23 जनवरी को जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है आगे उन्होंने कहा काशीपुर की जनता नगर निगम में भाजपा को बदलने का समय है।पिछले कई वर्षो में भाजपा की नीतियों से जो नुकसान हुआ है उसे हर हाल में अब उबारने का वक्त आ चुका है।उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल कर अपना परचम लहराएगी।इस दौरान कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नजमी अंसारी और मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को भारी वोटों से जिताने का संकल्प लिया गया। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन शफीक अहमद अंसारी अलका पाल जितेंद्र सरस्वती मंसूर अली मसूरी सौरभ शर्मा एडवोकेट सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page