Share This News!
काशीपुर 1 जनवरी 2025:काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल का परचम फहराने के लिए आज कांग्रेस महिला शक्ति ने नगर के मुख्य मार्गो पर स्थित व्यापारियों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से काशीपुर के विकास के लिए हाथ के पंजे को मजबूत करने और संदीप को भारी बहुमत से जिताने को लेकर अपील की।
जनसंपर्क के दौरान उत्तराखंड पीसीसी सदस्या अलका पाल और कांग्रेस महिला शक्ति नेता मीनू सहगल ने पूर्व बीजेपी मेयर और भाजपा विधायक पर राजनीतिक हमलावर करते हुए कहा कि प्रदेश की ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र सरकार,प्रदेश सरकार और निवर्तमान बीजेपी मेयर) ने काशीपुर महानगर को कस्बा में तब्दील कर दिया है। शहर की जनता परिवर्तन चाहती और ये होकर रहेगा।
वही चुनाव प्रचार डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 40 आर .के पुरम गली नंबर 1 से 7 , मानपुर रोड पर घर-घर जाकर महिला कांग्रेस ने जनसंपर्क किया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस महिला नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत लोगों को बताया कि नगर के अवरुद्ध विकास एवं अनेक ज्वलंत समस्याओं का निवारण न होने पर एकमात्र भाजपा के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता आज तमाम समस्याओं से जूझते हुए क्षेत्र के विकास को तरस रही है, उन्होंने कहा कि एक दशक होने को है, रामनगर रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। वहीं, करीब आठ साल में रोडवेज के समीप बना आरओबी आज भी दिक्कत का सबब बना है। इस आरओबी के नीचे सौंदर्यीकरण होना चाहिए था,जो कि नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि लक्ष्मीपुर माइनर का बजट आने के बावजूद अभी तक उसका कार्य आरंभ नहीं हो सका है। इसके अलावा क्षेत्र की तमाम सड़कें खस्ता हालत में हैं। उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है इस मौके पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह,अलका पाल , पूर्व महानगर अध्यक्ष श्रीमती उमा वात्सल्य,श्रीमती अजीता शर्मा,शमा कुरैशी ,श्रीमती रंजना गुप्ता आदि महिलाएं शामिल रही।