Share This News!
काशीपुर 30 दिसंबर 2024 :बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बार मेयर पद के लिए वरिष्ठ समाजसेवी और ईदगाह कमेटी के सदर वरिष्ठ बसपा नेता हसीन खान के ऊपर विश्वास जताते हुए मेयर पद के लिए काशीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है।
बता दे कि काशीपुर के किला बाजार चौक में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए इस दौरान यहां पर काशीपुर मेयर पद के प्रत्याशी बने हसीन खान अपने समर्थकों संग काशीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नामांकन के लिए रवाना हुए।रास्ते में जनसंपर्क के दोनों उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद और समर्थन मांगा, मोहल्ला किला से निकली नामांकन रैली मेन बाजार काशीपुर होते हुए मानपुर रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर पहुंची। जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है, उन्होंने कहा कि इस बार के नगर निकाय काशीपुर के मेयर पद के चुनाव में जनता के आशीर्वाद से बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी और चुनाव जीतने के बाद काशीपुर का रुका हुआ विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी और काशीपुर के विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।नॉमिनेशन के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीन, पूर्व विधायक प्रत्याशी अशरफ सिद्दीकी, के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।