Share This News!
सुल्तानपुर पट्टी 30 December 2024: निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के चैथे दिन आज नगर पंचायत सुल्तानपुर से एडवोकेट मोहम्मद रपफी ने अपने लावों लश्कर के साथ अपना पर्चा दाखिल किया।
इससे पूर्व सुल्तानपुर पट्टðी में नगर के अंदर सैकड़ों लोगों के साथ नामांकन रैली निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनके प्रतिष्ठान हीरो रजा आॅटो मोबाईल शोरूम पर इकट्ठा हुए। यहां से सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों का काफिला लेकर बाजपुर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां पर रिटर्निंग आॅफिसर राहुल गर्ग के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मोहम्मद रफी ने कहा कि उनका मकसक क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनको अपना अपार स्नेह दिया तो वह नगर पंचायत का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हरमिंदर सिंह लाडी, नगर अध्यक्ष एजाज हुसैन, पूर्व चेयरमैन जुम्मा भारती, आसिफ रजा, हाजी मोहम्मद जान, भचन सिंह, चंद्रप्रकाश, राहुल, मनोज सैनी, कमल सिंह, सलाहुद्दीन, अब्दुल बारी, मुनब्बर हुसैन, जाकिर, महफूज शेख, जुनैद हाजी, नजाकत, डा. जमशेद, नाजिम सैफी, सफदर अली आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।