Share This News!
जसपुर 30 दिसंबर 2024:उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियों अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए चुनावी रण में उतर चुकी है।बात करें यहां जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए तो यहां मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिल सकता है क्योंकि जसपुर से बसपा प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी ने यह कहकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है कि जसपुर से भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है।और दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी जीतकर अपना परचम लहराएगी।
बता दे कि काशीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन करने के बाद जसपुर से बहुजन समाज पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी ने कहा कि बहुजन समाज सर्व समाज की बात करती है,और पार्टी विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जसपुर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका में पिछले 20 वर्षों में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ और कुछ नहीं। उन्होंने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी को हर वर्ग और जाति का समर्थन मिल रहा हैे ओर आने वाली 23 जनवरी को यहां की जनता हाथी के निशान मोहर लगाकर बहुजन समाज पार्टी को जिताने वाली है। उन्होंने जनता के अपार समर्थन और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया।और कहा कि जसपुर के विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन,कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।