April 20, 2025
img_com_20241225_2114_45_85612205154734738599653.jpeg
सुदर्शन समाचारब्यूरो

Share This News!

Kashipur/Jaspur 25 December 2024:

काशीपुर के बेलजुड़ी स्थित टचवुड स्कूल में वार्षिक फेट कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉo यूनुस चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में  विद्यालय की ओर से उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया। इस दौरान डॉक्टर युनूस चौधरी ने फीता काटकर गुब्बारे उड़ा कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया,और बच्चों के बीच उत्साह का संचार किया।

बता दे कि यह कार्यक्रम  11:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 4:00 बजे इसका समापन हुआ।आयोजित एनुअल फेट में आकर्षक स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल्स में खानपान, खेलकूद, शिल्पकला और बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजन की चीजें रखी गई थीं। इस विशेष मौके के लिए दिन पर बच्चों ने अपनी मेहनत और हुनर से शानदार कार्यक्रम और स्टॉल्स तैयार किए। इसके साथ बच्चों ने टिक्की चाट, पानी बताशे और कई लजीज़ पकवान अपने हाथों से बनाए,जो सभी को खूब पसंद आए। साथ ही, उन्होंने अलग-अलग खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान डॉक्टर युनूस चौधरी ने फेट में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा बनाए गए और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद लिया।

खेल हमारे जीवन की आवश्यकता: डॉo यूनुस चौधरी

इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने वार्षिक फैट कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनका का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने  टचवुड स्कूल द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में स्वास्थ्य, अनुशासन और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देता है आगे उन्होंने कहा, “खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। अंत में उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।

लकी ड्रॉ ने मचाया धमाल!

इस फेट का सबसे बड़ा आकर्षण था लकी ड्रॉ, जिसमें 25 शानदार इनाम निकाले गए। पहले इनाम में नई स्कूटी, दूसरे में LED टीवी और तीसरे में टैबलेट जैसे बड़े इनाम शामिल थे। लकी ड्रॉ ने मेहमानों में रोमांच और खुशी भर दी। और खूब तालियां बटोरीं।वही  प्रतियोगिता में एलकेजी में पढ़ने वाली छोटी बच्ची बुशरा की लकी ड्रा में स्कूटी निकली इसके साथ-साथ 25 लोगों को और भी इनाम दिए गए।

कार्यक्रम में कॉलेज के एम डी मोहम्मद फारूक चौधरी कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद वासिफ चौधरी मोहम्मद अखलाक चौधरी मोहम्मद आरिफ चौधरी कविश सिद्दीकी, मोहम्मद आरिश,मोहम्मद शाहरुख चौधरी मोहम्मद शनिब चौधरी, हाजी मोहम्मद इकराम रामनगर मोहम्मद असलम साहब मिस्र वाला राहत अली खान देवेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page