Share This News!
काशीपुर 10 मार्च 2021
काशीपुर: महाराणा प्रताप चौक पर न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन व जनजीवन उत्थान समिति के तत्वधान में हरिद्वार से कावर ला रहे शिवभक्त कांवरियों का विधिवत पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया। साथ ही शिव भक्त कांवरियों को फल वितरित किए गए फल वितरण कार्यक्रम में। शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि धार्मिक प्रेरणा से मानव में ईश्वर का वास होता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की जिस पर कृपा होती है वह हमेशा सुख पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करता है।
कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट व आशीष अरोरा बॉबी, अलका पाल, मुक्ता सिंह ने कहा कि भगवान शिव की धार्मिक स्थल हरिद्वार से पैदल चलकर कांवर लाना हजारों वर्ष पुरानी परंपरा है। और इससे आपसी सौहार्द व एकता को बल मिलता है। आज कावर ला रहे शिव भक्त कांवरियों द्वारा पूरे देश को शिवमय में कर लोगों में धार्मिक भावनाओं का परी पेश कर एक नई मानवीय भावना को पैदा किया है। इस मौके पर फल वितरण कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट न्यू आजाद आज़ाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास माहिगीर, आशीष अरोरा बॉबी, मुक्ता सिंह ,श्रीमती अलका पाल, सफीक अहमद अंसारी, जितेन्द्र सरस्वती ,डॉक्टर एम राहुल अर्पित मेहरोत्रा, शशांक सिंह, भास्कर त्यागी ,संजीव कुमार, उमेश जोशी एडवोकेट, अमृतपाल सिंह, सीमा शर्मा, अंकित चौधरी ,अजय अरोरा तरुण लोहनी, मोहित चौधरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे