December 18, 2024
Screenshot_20241214_140614_WhatsApp.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

Kashipur 14 December 2024:काशीपुर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बार अध्यक्ष अवधेश चौबे के नेतृत्व में कल शुक्रवार को माननीय चीफ जस्टिस उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल से मिला और माननीय चीफ जस्टिस को काशीपुर न्यायालयों से संबंधित परेशानियों से अवगत कराया जिसमें सर्वप्रथम वादकारियो के हितों की रक्षा हेतु माननीय चीफ जस्टिस महोदय से निवेदन किया गया कि बाजपुर एवं जसपुर न्यायालय में निर्णय हुए मुकदमों की अपील एवं रिवीजन माननीय जिला जज रुद्रपुर के न्यायालय में दायर एवं सुनवाई होती है , जबकि जसपुर एवं बाजपुर की दूरी रुद्रपुर से बहुत अधिक है इसलिए सस्ता एवं सुलभ न्याय की दृष्टि से जसपुर एवं बाजपुर के मुकदमों की रिवीजन एवं अपील की सुनवाई काशीपुर स्थित अपर जिला जज महोदय के न्यायालय में होनी चाहिए जिससे कि जसपुर एवं बाजपुर क्षेत्र के निवासियों को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। ,साथ ही एनडीपीएस से संबंधित मुकदमे जो की रुद्रपुर स्थित न्यायालय में सुने जा रहे हैं उनको काशीपुर स्थित न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए क्योंकि वर्तमान में अधिकांश मुकदमे काशीपुर जसपुर और बाजपुर क्षेत्र से संबंधित है , साथ ही बादकारियों के हितों को देखते हुए मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मुकदमे जो काशीपुर जसपुर बाजपुर क्षेत्र से संबंधित हैं उनको दायर करने का अधिकार क्षेत्र भी काशीपुर स्थित अपर जिला जज महोदय को प्रदान किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि इन मुकदमों की सुनवाई भी काशीपुर न्यायालय में ही होती है, माननीय चीफ जस्टिस महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि काशीपुर स्थितअपर जिला जज द्वितीय की कोर्ट में कोई पीठासीन अधिकारी वर्तमान में नियुक्त नहीं है जिससे मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हो रही है अत: शीघ्राती शीघ्र पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की जाए , साथ ही माननीय चीफ जस्टिस महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि एमबी एक्ट सेसंबंधित चालान भी रुद्रपुर कोर्ट में भेजे जा रहे हैं जिससे कि आम आदमी को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है समय और पैसे दोनों की ही बहुत ही अधिक बर्बादी एवं हानि हो रही है तथा चालान की राशि भी रुद्रपुर में कई कई गुना ज्यादा डाली जा रही है, काशीपुर से संबंधित चालान को काशीपुर कोर्ट में ही भेजने की व्यवस्था पूर्व की भांति करने की कृपा करें जिससे आम जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। माननीय चीफ जस्टिस महोदय के संज्ञान में यह भी विषय लाया गया कि भरतपुर न्याय पंचायत से संबंधित 19 गांव की सिविल मुकदमे एवं रजिस्ट्री खतौनी किसान बही आदि से संबंधित कार्य काशीपुर स्थित तहसील एवं न्यायालय में संपन्न हो रहे हैं लेकिन फौजदारी के मुकदमे जसपुर न्यायालय में सुनी जा रहे हैं जिस कार उस क्षेत्र की जनता को जसपुर काशीपुर दोनो जगह के चक्कर लगाने पड़ते हैं और समय एवंपैसे की बर्बादी होती है इसलिए फौजदारी मुकदमों को भी काशीपुर स्थित कोर्ट में स्थानांतरित किया जाना न्याय पंचायत में रहने वाले नागरिकों के हित में रहेगा। काशीपुर बार एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने माननीय चीफ जस्टिस महोदय को काशीपुर बार में आने का सादर निमंत्रण दिया जिसको माननीय चीफ जस्टिस महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर लिया, प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे सचिव ऩृपेंद्र चौधरी पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी मनोज चंद्र जोशी अधिवक्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page