Share This News!
काशीपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद प्रदेश की जनता को बधाई दी है।
यहाँ अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दीपक बाली ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता और मातृ शक्ति का लगातार अपमान किया आज उस अपमान का बदला आखिरकार उन्हें इस्तीफा देकर चुकाना पड़ा।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने भाजपा पर भी तंज कसते हुये कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को चुनाव से पहले हटाकर उसने स्वीकार कर लिया कि पिछले चार वर्षों से भाजपा ने ऐसा मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर बोझ के रूप में लाद रखा था जिसने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया। भराडीसैंण में आंदोलनकारियों पर किये लाठीचार्ज की याद दिलाते हुए दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही इस लाठीचार्ज के विरोध में इस सरकार व सरकार के मुखिया के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज किया था।
बाद में आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री के इस्तीफे पर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की गई तथा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, वरिष्ठ नेता मुकेश चावला, अमन बाली अजयवीर, अमित सक्सेना समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।