Share This News!
काशीपुर11 दिसम्बर 2024: बीते रोज मार्केटमान्इड चैम्पियनशिप अर्वाड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीराम संस्थान के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन कर अपने कौशल से एक बार पुनः संस्थान का प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया। वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुये कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर सूर्यकान्त शर्मा पूर्व डीजीएम, सेबी व प्रोफेसर डॉ० योगराज सिंह, निदेशक श्रीराम संस्थान काशीपुर रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० आर.आर. सोनी, सिक्योरिटी मार्केट ट्रेनेर, सेबी, डॉ० मीनाक्षी गुप्ता, हेड, एम.एम.पीजी कॉलेज हरिद्वार, डॉ० शोभित त्रिपाठी हेड, श्रीराम संस्थान व हर्षित सिन्हा, आई.एम.टी. यूनिर्वसिटी ग्वालियर ने प्रतिभाग किया।
सेबी के तत्वाधान में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रों को शेयर बाजार की शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रोजेक्ट गौरव का आयोजन किया गया था। जिसके अर्न्तगत डॉ० अंकुर भटनागर ट्रेनेर, सेबी की मार्केटमान्इड संस्था ने गत 45 दिनों से प्रदेश स्तर पर कई महाविद्यालयों के कुल 52 छात्रों को शेयर मार्केट में पोर्टफोलियों डिजाइन करने की ट्रनिंग दे रही है जिसमें वर्चुअल माध्यम से छात्रों के डीमेट खाते में 1 लाख पांइट दिये गये जिनसे छात्रों ने कुल 15 अलग-अलग शेयरों से अपना पोर्टफोलियों डिजाइन करना सीखा, जिसमें श्रीराम संस्थान के एमबीए कक्षा से तनुज पाण्डेय प्रथम स्थान पर रहें। साथ ही प्रियंका बिष्ट व हर्ष चौहान ने भी उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। छात्रों इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ० योगराज सिंह ने बधाई देते हुये भविष्य के रोजगार के रूप में शेयर मार्केट से मिलने वाली आपार सम्भावनाओं का उल्लेख किया।