Share This News!
Kashipur 11 December 2024:ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च काशीपुर द्वारा बी० फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ० दीपक तेवतिया एवं बी० फार्मा, डी० फार्मा के विभागाध्यक्ष डॉ० शिशिर नंदी एवं श्री अरुण कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
निदेशक डॉ० दीपक तेवतिया ने छात्रों को फ्रेशर पार्टी का आयोजन का महत्व से अवगत कराया एवं छात्रों को एक साथ मिलकर कार्य करने की सलाह दी। डॉ० शिशिर नंदी ने जिपर छात्रों का स्वागत के साथ एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फ्रेशर पार्टी में द्वितीय एवं प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बी० फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र अभिजीत सिंह चौहान को मिस्टर फ्रेशर एवं पलक को मिस फ्रेशर एवं मिस्टर स्पार्क सरताज सिंह और मिस स्पार्कल सृष्टि पाल के सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान मुनीर आलम, स्वाति टम्टा, अंजलि नेगी, भावना बिष्ट, शहजाद, विनीता पाण्डे, फ़िज़ा, आदिल, राजा बाबु, दिव्यांशु, सरफ़राज़ अहमद, संध्या धारकीया, भावना चौहान, कुलदीप सिंह, राहुल कुमार,मनु, पुनीत जोशी, फरीद अहमद, साकिब, हेमलता, वक़ार, समस्त अध्यापक सहित स्टाफ उपस्थित रहे।