Share This News!
काशीपुर 10 December 2024: खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान में आए मुख्य अतिथि हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग देहरादून के प्रोफेसर एंड हेड डॉ. राजेश शर्मा, देवभूमि इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग से प्रोफेसर गजेंद्र सिंह चौधरी, यूनिटी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग रुद्रपुर के प्रिंसिपल सुनील पाठक, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, प्राचार्य कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग डॉ. राजकुमार चौधरी, श्रुति करार, निदेशक कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी डॉ. कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर जीत सिंह ने किया। इस वर्कशॉप में हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग देहरादून के प्रोफेसर डॉ राजेश शर्मा ने नर्सिंग एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट की विस्तृत जानकारी दी साथ ही यह भी बताया की किस तरह हम अचानक आए हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक वाले मरीजों को तुरंत उपचार दे सकते हैं। इस वर्कशॉप में बेसिक लाइफ सपोर्ट, एयर वे ब्रीदिंग सरकुलेशन, प्रोटोकॉल ऑफ सिंगल एंड टू रेस्क्यूर, चेस्ट कंप्रेशन, कार्डियक अरेस्ट, चिल्ड्रन सीपीआर आदि के बारे में विस्तार से छात्रों को डमी के ऊपर प्रस्तुत करके बताया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने इस वर्कशॉप को सभी के लिए अत्यधिक ज्ञानवर्धक बताया।
अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने वर्कशॉप की प्रशंसा करते हुए छात्रों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज के उपचार के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. राजकुमार चौधरी ने इस वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ. राजेश शर्मा एवं को कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह का धन्यवाद किया कि उनके द्वारा दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम संचालक जीत सिंह ने वर्कशॉप के चेयरपर्सन डॉ. राजकुमार चौधरी एवं ऑर्गेनाइजर श्रुति कार का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर फार्मेसी एवं नर्सिंग विभाग के समस्त अध्यापक, स्टाफ और छात्र मौजूद रहे।