Share This News!
काशीपुर 9 दिसंबर 2024:काशीपुर में खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान में आए मुख्य अतिथि जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, सेवानिवृत्ति भारतीय राजदूत चंद्र मोहन भंडारी, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ तरुण सोलंकी, प्रिंसिपल देवभूमि सीएलजी ऑफ नर्सिंग गजेंद्र कुमार, प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीएलजी ऑफ नर्सिंग पौड़ी गढ़वाल डॉ रामकुमार शर्मा, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रानी विश्नोई, अंजू पॉल, जाय लॉयल, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान एवं अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन बी.फार्मा के छात्र फैसल और अरबाज अहमद एवं बी.एससी. नर्सिंग की छात्रा सीमा और अंकित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने सभी नव प्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं दी। विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्ति भारतीय राजदूत चंद्र मोहन भंडारी ने समस्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि किस तरह से हम मरीज के उपचार के दौरान उनके मानसिक संतुलन को स्वस्थ बना सकते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने समस्त नव प्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि शिक्षा ही हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार चौधरी एवं फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने सभी नव छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
फ्रेशर पार्टी में मिस फ्रेशर बी.फार्मा से गुल सदफ, डी.फार्मा से रुमाइशा, बी.एससी. नर्सिंग से अंजली ठाकुर, जी.एन.एम. से शिवानी को चुना गया एवं मिस्टर फ्रेशर बी.फार्मा से आदित्य, डी.फार्मा से मो.आमिर, बी.एससी. नर्सिंग से वरुण, जी.एन.एम से अनस, पैरामेडिकल से मो.हसन को चुना गया। इस दौरान फार्मेसी विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सेन, डी.फार्मा के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से वाइस प्रिंसिपल श्रुति कार आदि समस्त अध्यापक गण एवं स्टाफ मौजूद रहे।