December 18, 2024
IMG_COM_20241209_1909_57_2191.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!


जसपुर 9 दिसंबर 2024: जसपुर के नगर पंचायत महुआडाबरा स्थित श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की फ्रेशर पार्टी, का भव्य आयोजन किया गया आयोजित फ्रेशर औथ सेरेमनी में नर्सिंग के बच्चों ने धमाल मचा दिया। इस दौरान बिजनौर से आई श्रीमती दिव्या ने बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं  को शपथ दिलाई। वहीं इससे पहले कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जसपुर विधायक आदेश चौहान, और डॉ रवि सहोता ने संयुक्त रूप से किया ।

यहां नर्सिंग के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को  मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि आज इस क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को  बाहर जाने की जरूरत नहीं है। श्री साई  कॉलेज में मेडिकल, टेक्निकल एजुकेशन, डिग्री कोर्स,बीएड आदि कोर्स  संचालित है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने  चेयरमैन राजकुमार सिंह को बधाई दी । वहीं दूसरी ओर डॉ रवि सहोता ने नसों के कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को समझाया।साथ ही समय-समय पर  कॉलेज आकर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को कार्यशाला करने के भरोसा दिलाया। फ्रेशर पार्टी में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष छात्रा प्रिंसी मिस, अमन कुमार मिस्टर प्रेशर बने। मिस अटायर कल्पना चौहान और मोहम्मद जेद को चुना गया। 

कार्यक्रम में अध्यक्ष राजकुमार सिंह, डायरेक्टर अवनीश कुमार, अतुल कुमार ,लॉरेंस अलसीबा, साक्षी, प्रतिभा, डॉ विनोद कुमार,नरपिंदर, पंकज कुमार, गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page