Share This News!
काशीपुर 8 दिसंबर 2024:काशीपुर खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में डी 3 डांस स्टूडियो द्वारा डांस एवं मॉडलिंग कंपटीशन सीजन 4 का आयोजन किया गया, जिसका टाइटल स्टेज ऑफ कलाकार रहा। डांस कंपटीशन का शुभारंभ नटराज के समक्ष संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, रेखा रानी, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्रिंसिपल डॉ राजकुमार चौधरी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सेन, अंकित राजपूत द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मुंबई से आए आर्यन टाइगर, पूनम गुप्ता, आलिया सिद्दीकी रहे। इस कंपटीशन में भारत के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे संस्थान में समय-समय पर होते रहेंगे। इस अवसर पर डी 3 डांस स्टूडियो के एम डी मोहसिन एवं कार्यक्रम संचालक राहुल सागर मौजूद रहे।