Share This News!
काशीपुर 4 नवंबर 2024पुलिस ने टेंट के गोदाम से हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को चोरों के पास से चोरी किए गए समान के साथ साथ तीन अवैध तमंचे,कारतूस और चाकू समेत चोरी करने का समान भी बरामद हुआ है। आज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र स्थित सुभाष नगर के अनुराधा टेंट हाउस में विगत 28 नवंबर की रात शातिर चोरों ने टेंट का कीमती सामान और बर्तन बगैरा चोरी कर लिए थे,जिसके दर्ज मुकदमे में टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी सुनील सूतेडी ने अपनी टीम के साथ आज शुगर मिल रोड से अन्य चोरी की फिराक में तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस को दो अवैध तमंचे,कारतूस,चाकू बरामद हुए जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद इदरीश निवासी पुष्प विहार काशीपुर दूसरे ने अपना नाम शाहरुख निवासी कर्बला बस्ती अली खान जबकि तीसरे ने अपना नाम प्रिंस अग्रवाल निवासी न्यू आवास विकास बताया साथ ही उन्होंने कुबूल किया की उन्होंने अनुराधा टेंट हाउस से मॉल चोरी किया था।
सीओ दीपक सिंह ने कहा कि तीनों शातिर चोरों का इतिहास खंगाला जा रहा है के इनके गैंग में और लोग शामिल है या नहीं। इसका भी पता लगाया जा रहा है।