Share This News!
काशीपुर 8 मार्च 2021
काशीपुर ।आम आदमी पार्टी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे जोर-शोर से मनाया ।इस अवसर पर आवास विकास के सुभाष नगर क्षेत्र में पार्टी की विधानसभा महिला संयोजक श्रीमती ममता शर्मा की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।पार्टी के दिल्ली विकास माँडल तथा महिलाओं के सम्मान और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर दीपक बाली के विचारों से कार्यक्रम में आई 70 की 70 महिलाएं इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपनेता दीपक बाली ने कहा कि नारी जगत जननी है ,जिस के बगैर जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती । पुरुष यदि शक्ति है तो नारी उसकी प्रेरणा है । इतिहास गवाह है कि दुनिया के हर सफल इंसान के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ रहा है ।समाज में नारी का सम्मान सर्वोच्च है । कहा भी गया है कि पूज्यंते नार्यस्तु रमंते तत्र देवता ।अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है ।भारतीय नारी का त्याग और तपस्या अद्वितीय है ।वह वंदनीय हैं ।एक लड़की को शिक्षित करने से दो-दो परिवार शिक्षित हो जाते हैं ।आज भारतीय नारी राष्ट्र और समाज की उन्नति के हर मोर्चे पर पुरुषों के बराबर भागीदारी निभा रही है ।बावजूद इसके महिलाओं पर अत्याचार भी कम नहीं और राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की वे पंक्तियां साक्षात चरितार्थ होती नजर आती हैं कि अबला तेरी हांय यही कहानी ,आंचल में है दूध और आंखों में पानी ।महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए सार्थक और कड़े प्रयास होने चाहिए ।कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा ने कहा कि अब नारी अबला नहीं सबल है ।नारी पर अत्याचार शिक्षित व आधुनिक समाज पर कलंक है ।जो देश नारी का सम्मान नहीं करता उस राष्ट्र व समाज का पतन अवश्य है ।आज के कार्यक्रम में 70 महिलाओं ने भाग लिया और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम को स्वीकारा ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से हितेश्वरीशर्मा ,पार्वती राणा ,शांति जोशी ,जानकी घुघतियाल, गीता पांडे ,शारदा ,लता ,देवकी रेखाडी ,शांति बिष्ट रीना ,प्यारी ,संतोष प्रिया राय आदिमहिलाओं ने भाग लिया।