November 24, 2024
IMG_COM_20241123_1814_49_7181.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 23 नवंबर2024: समर स्टडी हॉल वि‌द्यालय में देवभूमि सहोदय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल फुटसल प्रतियोगिता का समापन आज हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। लीग मैच जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में४ टीमों ने भाग लिया। जिनमें से समर स्टडी हॉल, साई पब्लिक स्कूल ब्राइट स्टार्ट, ओरिसन स्कॉलास्टिका सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में पहला मैच ब्राइट स्टार्ट और ओरिसन स्कॉलास्टिका के बीच खेला गया। मुकाबला टक्कर का रहा जीत का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के द्वारा किया गया। जिसमें ब्राइट स्टार्ट विजयी रहा। और दूसरा मैच समर स्टडी हॉल तथा साई पब्लिक स्कूल काशीपुर के बीच खेला गया जिसमें समर स्टडी हॉल ने शानदार प्रदर्शन कर 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच ब्राइट स्टार्ट और समर स्टडी हॉल के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने एक दूसरे का डटकर मुकाबला किया फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया और इस मुकाबले में समर स्टडी हॉल ने 2-0 जीत हासिल की। प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर मयंक अधिकारी (समर स्टडी हॉल) बेस्ट स्ट्राइकर में कृष भंडारी (समर स्टडी हॉल) बेस्ट डिफेंडर दीपांशु (ब्राइट स्टार्ट) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सुमित रावत (समर स्टडी हॉल) फेयर प्ले में श्री गुरु नानक सीनियर रहा। मैच की समाप्ति पर फाइनल मैच की विजेता और उपजेता टीम को तराई इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिवालिक होली माउंट अकेडमी काशीपुर के डायरेक्टर श्रीमान बसंत बल्लभ भट्ट, प्रधानाचार्य श्रीमान प्रदीप सपरा छावनी चिल्ड्रन अकैडमी काशीपुर, श्रीमान राहुल पैगिया अध्यक्ष संस्कार स्कूल काशीपुर और डायरेक्टर हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल काशीपुर तथा विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के द्वारा ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजयी टीमों को वि‌द्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया जी ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और आयोजकों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अनुराग कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह व प्रधानाचार्य अनुज भाटिया जी, टीम के कोच, सुमित बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, गीता भारद्वाज को बहुत-बहुत बधाई थी तथा उनके कार्य की सराहना की। साथ ही उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, नेहा पंत, राजेंद्र फर्तयाल, निधि गुप्ता, शुभांगी गुप्ता आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम अरोरा और अनीता तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page