Share This News!
काशीपुर 23 नवंबर 2024:महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज महाराणा प्रताप चौक पर गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर उद्योगपति गौतम अडानी व उनके सहयोगियों का पुतला दहन किया गया।इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति विनिमय आयोग (एसईसी) ने अडानी पर भारत में सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए 2000 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। साथ ही आक्रोशित कांग्रेसियों ने सेबी, ईडी, सीबीआई, और आयकर विभाग पर अडानी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी संस्थाएं अडानी की जांच कर रही हैं, लेकिन भारत की जांच एजेंसियां उनके खिलाफ मौन है इस दौरान कांग्रेसियों ने उद्योगपति गौतम अडानी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की इस दौरान प्रदेश सचिव कांग्रेस कमिटी उत्तराखंड अरुण चौहान ने सरकार से कथित रिश्वतखोरी के दावों की जांच की मांग की।उन्होंने कहा,”2,000 करोड़ रुपये की यह रिश्वतखोरी एक गंभीर आरोप है। इसका भारत पर वैश्विक प्रभाव पड़ेगा। यह कोई छोटी बात नहीं है। विदेशी निवेशक डर जाएंगे, जिससे नए निवेश आकर्षित करना मुश्किल हो जाएगा।”उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अडानी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ आरोप गंभीर हैं। प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन,अरुण चौहान,संदीप सहग, राशिद फारूक, राजू, छीना, शाह आलम, मोहम्मद आरिफ सैफी, राशिद फारूकी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।