November 24, 2024
IMG_COM_20241122_1150_48_9221.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

Kashipur 22 November 2024:काशीपुर खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नेशनल फार्मेसी वीक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने फार्मासिस्ट जागरूकता रैली निकालकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। यह जागरूकता रैली सम्राट कॉलेज से प्रारम्भ होकर धीमरखेड़ा गांव में भ्रमण करते हुए वापस सम्राट कॉलेज में समाप्त की गई।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला। संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को नेशनल फार्मेसी वीक की शुभकामनाएं दी एवं छात्रों को निरंतर समाज के लिए अपने दायित्वों को निभाने का संदेश दिया। संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने छात्रों को बताया कि किस तरह रोगियों एवं फार्मासिस्ट के बीच एक हम रिश्ता रहता है जो कि रोगियों को रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सेन डी. फार्मा विभाग के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, जफर, मीना, सीमा, मनीष, अंकित राजपूत, वसुधा, शिवम, शिवानी, योगेश, संदीप, विपिन, रीना आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page