Share This News!
Kashipur 20 November 2024:काशीपुर समर स्टडी हॉल विद्यालय में 19 व 20 नवंबर को दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया जी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्काउट और गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गतिविधियां जीवन में अनुशासन आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करती हैं। सर्वप्रथम ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दो दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता, नेतृत्व कौशल, तंबू निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, रस्सी और गांठ बंधन, पिरामिड बनाना, साहसिक क्रियाकलाप के साथ ही जान और मनोरंजन का अद्भुत समायोजन देखने को मिला। जिसमें 424 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का समापन एक विशेष समारोह के साथ हुआ जिसमें विद्यार्थियों को उनकी भागीदारी और प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए और प्रधानाचार्य जी ने स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त वैभव गौड़ तथा वैभव सक्सैना को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस तरह के आयोजनों का आश्वासन दिया। यह शिविर विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजन रहा बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, सुमित बिष्ट, दीपेंद्र सिंह, गीता भारद्वाज व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।