Share This News!
Kashipur 22 November 2024:अगर आप काशीपुर में हैं और चाट के शौकीन हैं, तो काशीपुर में चेती मेला रोड ब्लॉक के सामने दिल्ली चाट भंडार आपका ठिकाना हो सकता है।
बता दे कि प्रत्येक वर्ष चैती मेला में लगने वाली दिल्ली चाट भंडार अब 12 माह चेती रोड ब्लॉक के सामने लग रही है जहां गाढ़ी दही, मीठी चटनी और बेहतरीन मसालों को मिलाकर बनाई गई चाट की खुशबू से आपके मुंह में पानी आना तय है। वहीं जहां एक तरफ दिल्ली चाट भंडार पर खूब चहल पहल के साथ अलग ही रौनक नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी और यहां विभिन्न प्रकार के लगे खेलने के समान और झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
दिल्ली चाट भंडार के स्वामी दिलीप सक्सेना ने कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को स्वादिष्ट और ताज़ा चाट परोसना है। हम अपने जायकों को बनाने के लिए ताज़े और उच्च गुणवत्ता वाले सामग्री का उपयोग करते हैं।”उन्होंने बताया कि चाट भंडार अपने गोलगप्पे, आलू टिक्की, पानी पुरी, और दही भल्ले वेज काठी,रुमाली रोट, पनीर डोसा, मसाला डोसा, मिक्स डोसा, पावभाजी, चाऊमीन बर्गर पनीर टिक्का, और सॉफ्टी उपलब्ध है। इसके साथ बच्चों के लिए यहां पर एक से एक बेहतरीन खेलने के लिए टेंपल इन जंपिंग मिकी माउस बच्चों के झूले आदि है।
दिल्ली के प्रसिद्ध चाट भंडार, दिल्ली चाट भंडार, ने अपने अनोखे और स्वादिष्ट जायकों से लोगों का दिल जीत लिया है। यहां पहुंचे लोगों ने चाट भंडार के जायकों की सराहना की और कहा, “यहाँ की चाट बहुत स्वादिष्ट है। हम यहाँ बार-बार आते हैं।”