November 24, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:पुलिस अधीक्षक काशीपुर कार्यालय में पुलिस ने जनपद में संचालित एक बड़ी अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें भारी मात्रा में अवैध असलाह और असलाह बनाने के उपकरण के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

एस पी ऑफिस काशीपुर में मामले का खुलासा करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने बताया कि लंबे समय से गदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित असलाह फैक्ट्री में अवैध असलाह बनाकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था और अवैध असलाह को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था। पुलिसिया सूत्रों से जब पुलिस के आला अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने इस पर क्षेत्राधिकारी बाजपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जहां आज गदरपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त अवैध असलाह फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही कर फैक्ट्री संचालक थाना केलाखेड़ा निवासी शातिर बदमाश इंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह को गिरफ्तार करने के साथ साथ फैक्ट्री में बड़ी तादाद में अवैध असलाह जिसमें 04 देसी तमंचे 312 बोर के 03 तमंचे 12 बोर के, बंदूक, पोनिया बंदूक समेत जिंदा कारतूस बरामदगी के साथ हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं।

खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्र ने कहां की पुलिस ने इस बड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बदमाशों की कमर तोड़ दी है, मामले में लिप्त फैक्ट्री संचालक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ साथ फैक्ट्री संचालक के सहयोगी आरोपियों की तलाश की जा रही है जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page