November 24, 2024
IMG_COM_20241110_1330_05_6511.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 10 नवंबर 2024:समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया । यह वार्षिकोत्सव “स्मृतम् पर आधारित था। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री समीर सुहाग (अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अर्न्तराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी, एवं बॉलीबुड अभिनेता) थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री समीर सुहाग, एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, श्री राहुल पैगिया, श्री विजेन्द्र चौधरी श्रीमती रश्मी पैगिया, स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवल्लित कर किया। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ कर स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का मन मोह लिया। इस कार्यकम मे बच्चो ने हनुमान चालीसा, डांस डायनामाइट, पास्ट योर प्राईम हँसता खिलखिलाता बचपन, ये उन दिनो की बात है. रस्क ऐ ताल मंत्र जन्नत ऐ कश्मीर चैन्नई एक्सप्रेस, लेजी केजी टीचर, मिरियो रंगीलो भीना, मार्च ऑफ वेलुअर एवं मेल नानका आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की। अनेको नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज में एकता और अखण्डता का संदेश दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि श्री समीर सुहाग, ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा अपने अभिभाषण में समर स्टडी हॉल विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चों के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यों की सराहाना की। मुख्य अतिथि श्री समीर सुहाग ने अपने अभिभाषण मे बच्चो मे विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हॉल में पढ़ रहे सभी छात्रो को यह संदेश दिया कि यह कठिन परिश्रम और लगन से आसमान की बुलंदियों को छू सकते है। मुख्य अतिथि श्री समीर सुहाग ने अपने भाषण में अभिभावको को छात्रो की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत रास्ते पर अग्रसर न हो व विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई दी। मुख्य अतिथि श्री समीर सुहाग द्वारा विद्यालय में 10 वर्ष, 15 वर्ष एवं 20 वर्ष की सर्विस पूर्ण कर चुके शिक्षक एवं शिक्षिकायों तथा ग्रुप डी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय द्वारा इस वर्ष से समर विजय ऑल राउण्डर अवार्ड शुरु किया गया है यह अवार्ड इस वर्ष रिचा अधिकारी कक्षा 12 सांइस एवं मंयक मेहरा कक्षा 12 सांइस को प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा विगत वर्षों मे विद्यालय से उर्तीण टॉपर छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनो को टॉफी एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि श्री समीर सुहाग अनेक विद्यालयो के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा श्री मनु अग्रवाल, श्रीमती पूनम अरोरा एवं श्रीमती अनिता तिवारी के मार्गदर्शन मे किया गया।

इस अवसर पर, श्री हरीश सिंह, श्रीमती अलका पाल, श्रीमती पूजा सिह श्री सुरेश शर्मा श्री जितेन्द्र सरस्वती, श्री जय सिंह गौतम, श्री अमित काम्बोज एमडी ब्राइट स्टार एकेदमी श्रीमती दीपिका गुड़िया एच.ओ.डी हिन्दी विभाग चन्द्रावती कालेज श्री वी.वी. भटट् एमडी शिवालिक होली माउंट एकेदमी श्री एन.सी. सिंह एमडी छावनी चिल्डन एकेदमी, श्री प्रदीप सपरा प्रधानाचार्य छावनी चिल्डन एकेदमी श्रीमती सुरुचि सक्सेना प्रधानाचार्य श्री गुरुनानका गर्ल्स स्कूल, श्री सुबोध सिंह एकेदमिक डायरेक्टर जीडी गोयंका श्रीमती रितु भल्ला एमडी लिटिल स्कॉलर, श्री पंकज भल्ला डायरेक्टर लिटिल स्कॉलर, श्री चेतन अरोरा एकेदमिक डायरेक्टर सांई स्कूल, श्री संदीप सहगल, श्री मुर्शरफ, श्री जगतार सिंह पन्नू प्रधानाचार्य ओरिशन स्कोलास्टिका, श्री प्रतीक गोयल गुरुकुल फाउंडेरशन श्री सनप्रती सहोता एमडी जेनेशिस

इन्टरनेशनल स्कूल श्री अर्पण शर्मा प्रधानाचार्य हैरिटेज स्कूल, श्री मनोज मिश्रा एकेदमिक डायरेक्टर ज्ञानार्थी मीडिया, मौ. शोएब एमडी ऑक्सफोर्ड स्कूल एवं विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्रो के अभिभावक एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें एवं अनेक समाचार पत्रो तथा न्यूज चैनलो के सम्मानित पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page