November 24, 2024
img_com_20241109_1409_10_33817405513961238765934.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 9 नवंबर 2024:बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 9 नवंबर 2024 को कुमाऊं विश्व विद्यालय अंतर महाविद्यालय मिनी गोल्फ (महिला) प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक सचिव एवं मिनी गोल्फ एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार बख्शी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री राजीव चौधरी, विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ,संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात महिला टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कई की एस सी गुड़िया आईएमटी का यह भागीरथी प्रयास जो उन्होंने मिनी गोल्फ के रूप में संस्थान में स्थापित किया है यह प्रदेश के अंदर मील का पत्थर साबित होगा

उन्होंने कहा खेल क्षेत्र में संस्थान की प्रबंध समिति को इस पहले प्रयास के लिए बहुत बहुत बधाई देता और शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने इस अवसर पर स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी और स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि इन दोनों ही महापुरुषों ने काशीपुर में औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ जो क्रीड़ा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपुर कार्य किया है उसको यहां की जनता कभी भुला नहीं सकती तिवारी जी और गुड़िया जी की सोच के कारण काशीपुर में आज से 50 वर्ष पूर्व से 12 एकड़ से अधिक भूमि पर स्टेडियम स्थापित हुआ था जो आसपास के क्षेत्र क्या बड़े-बड़े शहरों में भी जिसकी कल्पना करना मुश्किल था आज हम उन दोनों ही महापुरुषों को नमन करते हैं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देने की अपील करी विशिष्ट अतिथि डॉ नागेंद्र शर्मा ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में आज प्रथम दिवस महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है जिसमें टोटल सात टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जो निम्न पत्र रही राधे हरि डिग्री कॉलेज काशीपुर, राजकीय महाविद्यालय रामनगर, राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी, डीएसबी केंपस नैनीताल, एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज काशीपुर एवं एस सी गुड़िया आईएमटी कॉलेज काशीपुर उन्होंने इस पहली प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन की उम्मीद जताते हुए कहा कि एस सी गुड़िया आईएमटी संस्थान ने अपने को इस पूरे प्रदेश में खेल के जगत में अभूतपुर कार्य करने के लिए स्थापित कर दिया है और यह प्रतियोगिता इस बात का जीता जगता प्रमाण है कि एस सी गुड़िया आईएमटी की प्रबंध समिति खेल के क्षेत्र में किसी भी कदम से पीछे नहीं है उन्होंने डॉक्टर नीरज आत्रेय एवं डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय का इस समर्पण के लिए बहुत-बहुत आभार भी जाताया ।
इस अवसर पर गुरुकुल स्कूल के अध्यक्ष नीरज कपूर, मिनी गोल्फ एसोसिएशन के प्रदेश एग्जीक्यूटिव मेंबर नीरज कांडपाल ,संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, रजिस्ट्रार विधि सुधीर दुबे सहित समस्त टीम मैनेजर्स , कोचेस सहित संस्थान की फैकल्टी व स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी पंकज रावत द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page