Share This News!
काशीपुर 5 नवंबर 2024:भाजपा नेता दीपक बाली ने नगर निगम प्रशासक माननीय जिलाधिकारी एवं काशीपुर नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि जनता की परेशानियों को देखते हुए हाउस टैक्स जमा करने की अवधि आगे बढ़ाई जाए।
प्रेस को जारी एक बयान में श्री बाली ने कहा है कि उन्हें काशीपुर नगर निगम क्षेत्र से लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही है कि दीपावली का अवकाश होने के कारण लोग समय पर हाउस टैक्स जमा नहीं कर पाए लिहाजा नगर निगम द्वारा उनसे 20% पेनल्टी के साथ हाउस टैक्स वसुला जा रहा है। नगर निगम में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीपावली का अवकाश था जिससे लोग निर्धारित अवधि तक टैक्स जमा नहीं कर पाए इसलिए नगर निगम को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हाउस टैक्स जमा करने की अवधि कम से कम 15 दिन और बढ़ा देनी चाहिए। इससे नगर निगम को मिलने वाले टैक्स में तो इजाफा होगा ही साथ ही जनता को भी पेनल्टी से राहत मिल जाएगी। जिन लोगों से पेनल्टी वसूल की जा चुकी है उनकी बढ़ी हुई पेनल्टी राशि को आगामी वर्ष के लिए खातों में दर्ज कर ली जाए। श्री बाली ने कहा है कि क्योंकि नगर निगम बोर्ड की सभी पावर अब प्रशासक जिला अधिकारी महोदय के पास है लिहाजा नगर निगम तत्काल हाउस टैक्स बढ़ाने की अवधि का अनुरोध पत्र बनाकर जिलाधिकारी को भेजें ताकि समय से यह अवधि बढ़ाई जा सके और जनता को राहत मिल सके