Share This News!
काशीपुर 22 अक्टूबर 2024: चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में क्रिकेटर युवराज सिंह फाउडेशन You We Can एन0सी0ओ0 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत” के बैनर तले छात्राओं एवं प्राध्यापकों का निःशुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विषय विशेषज्ञ डाॅ0 शगुन नारंग एवं डाॅ0 जुबी द्वारा कुल 40 छात्राओं एवं प्राध्यापकगणों का परीक्षण किया। परीक्षण से पूर्व डाॅ0 शगुन नारंग ने छात्राओं को स्तर कैंसर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्तन कैंसर की अवस्थाओं एवं लक्षणों की जानकारी देते हुए स्वतः जाँच के टिप्स दिये। अन्त में महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 कीर्ति पन्त ने विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डाॅ0 मन्जु सिंह, डाॅ0 वन्दना सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 रंजना, डाॅ0 ज्योति गोयल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 पुष्पा धामा, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, डाॅ0 किरन, कु0 भावना काण्डपाल, कु0 सृष्टि उपस्थित रही।