Share This News!
काशीपुर 2 सितंबर 2024: राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं मानव अधिकार न्याय आयोग के बैनर तले राष्ट्रीय मन्त्री ज़ुबैर सिद्दीक़ी के ऑफिस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जागरुक करते हुए उन्हें अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं मानव अधिकार न्याय आयोग जन जन तक पहुंच रहा है और बेबस, लाचार और मज़लूमों की मदद कर रहा है, और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट आलम मलिक ने कहा की आप मज़लूमों की आवाज़ बनिए आयोग कांधे से कांधा मिलाकर आपके साथ खड़ा है तो वहीं बैठक में सभी नवनियुक पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बातें रखीं और आयोग के प्रीति अपनी लगन को ज़ाहिर किया और संकल्प लिया कि राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं मानवाधिकार न्याय आयोग में जी जान और ईमानदारी के साथ मेहनत करेंगे और लोगों को आयोग प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे और जनहित के मुद्दों को शासन प्रशासन के समक्ष उठाएंगे और उनका समाधान करवाएंगे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट आलम मलिक,राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव दानिश मलिक,राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल कादिर, एससी एसटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंटी आर्य, राष्ट्रीय मंत्री सरफ़राज़ अंज़र,राष्ट्रीय मंत्री ज़ुबैर सिद्दीक़ी जी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।