Share This News!
काशीपुर 29 अगस्त 2024: काशीपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकार एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज गुप्ता की पुत्री कु. शिवि गर्ग उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर पीसीएस अॉफिसर बनी हैं। उन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी यानी सीडीपीओ बनाया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
आज एसपी कार्यालय में कु. शिवि गर्ग का स्वागत किया गया। बताते चलें कि आंगनवाड़ी सेवाओं के संदर्भ में, एक सीडीपीओ आंगनवाड़ी केंद्रों के कामकाज की देखरेख करता है और आईसीडीएस योजना के तहत पोषण, स्वास्थ्य जांच और पूर्वस्कूली शिक्षा जैसी सेवाओं के प्रभावी वितरण को सुनिश्चित करता है। बच्चों के विकास और कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों और परियोजनाओं के कार्यान्वयन को विकसित करने और प्रबंधित करने की जिम्मेदारी भी सीडीपीओ की होती है। कु. शिवि गर्ग ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का भली प्रकार निर्वहन करेंगी।