Share This News!
काशीपुर 18 अगस्त 2024:बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों को वित्तीय योजना के गुण सिखाए गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेनर मुख्य वक्ता डॉक्टर निपेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया की किस प्रकार वे अपने वित्तीय समस्याओ को सही नियोजन से खत्म कर सकते है । साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार की गौरव योजना के बारे में भी विस्तार से समझाया । उन्होंने बताया कि यदि हमने अपने भविष्य को स्वर्णिम दिशा की ओर अग्रसर करना है तो हमारे वित्तीय साधन का मैनेजमेंट ठीक प्रकार से होना चाहिए यदि हमने अपने वित्तीय साधनों को अलग-अलग दिशा की ओर इन्वेस्टमेंट की दिशा में किया तो हम अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए । यह बताते चलें कि संस्थान की प्रबन्ध समिति लगातार विद्यार्थियों को उनके भविष्य के संबंध में किस प्रकार विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात अपने जीवन को स्वर्णिम दिशा की ओर अग्रसर कर सकते हैं ऐसे सेमिनार एवं गोष्ठी का आयोजन लगातार करती रहती हैं जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन कर अपना भविष्य बेहतर बना सकते है । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक प्रशासन, पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य यूजी डाक्टर निमिषा अग्रवाल, डीन पीजी मनीष अग्रवाल, डॉक्टर सचिन गुप्ता सहित समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ उपस्थित रहा।