November 24, 2024
IMG_COM_20240818_1445_39_3141
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 18 अगस्त 2024: घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और 30 हजार रुपये की नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। मौहल्ला पक्काकोट में मानपुर रोड स्थित सुनील कश्यप और उसके भाई विनय कुमार के बंद पड़े मकान में 25/26 जून को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुनील के मुताबिक चोर ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी की तिजोरी से जेवरात और तीस हजार रुपये गायब थे। चोर घर में रखे उसके भाई और बहन के जेवरात चार सोने की चूड़ियां, गले का हार, एक कंठ माला, दो जोड़ी कुंडल, चार सोने की अंगूठियां, सोने का टीका, नथनी, कान के दुरिए, नाक का फूल और करीब डेढ़ किग्रा चांदी के जेवर भी ले गए। पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर खुलासे के प्रयास में लगी थी।         

रविवार दोपहर मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस हेतु गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब दो-ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें एक संदिग्ध बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आये। बाइक रजिस्ट्रेशन नम्बर यूके-06-एके-2197 के मालिक से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसके ‌द्वारा उक्त बाइक ओएलएक्स पर 05 वर्ष पूर्व बेच दी गई थी। इसी क्रम में अन्य 04 क्रेतागण/विक्रेतागण से जानकारी करने पर अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भूरारानी रुद्रपुर के बारे में ज्ञात हुआ। अंकित के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो पता लगा कि वह काफी दिन से अपने घर से फरार चल रहा था। शनिवार को काशीपुर में नौगजा मजार के पास चेकिंग के दौरान उक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहांपुर यूपी व शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव पुत्र रमेश निवासी 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा चोरी का माल बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण शातिर किस्म से नकबजनी कर चोरी करते हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी कई बार चोरी की गयी है व चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। प्रथम दृष्टया पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों जुआ व ऑनलाईन जुआ खेलने के आदी हैं। जब हमारे पास पैसे खत्म हो जाते हैं तो घरों में चोरी करते हैं व चुराये हुये सामान को बेचकर ऑनलाईन जुआ खेलकर अपना शौक पूरा करते हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई विपुल चन्द्र जोशी, एएसआई प्रकाश सिंह बोरा, कांस्टेबल सीपी प्रेम सिंह कनवाल,कांस्टेबल सीपी ईश्वर सिंह, एसपीओ माजिद व एसपीओ राहुल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page