Share This News!
काशीपुर 17 अगस्त 2024: काशीपुर, खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के हजारों छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने मार्च निकालकर एस.डी.एम. काशीपुर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सोपा। जिसमें कोलकाता में महिला चिकित्सक और रुद्रपुर में महिला नर्स के साथ हुई बर्बरता के बाद हत्या एवं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा के संबंध में रोष व्यक्त किया। इस दौरान सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप के कॉलेज आफ नर्सिंग एवं कॉलेज आफ फार्मेसी के हजारों छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर महाराणा प्रताप चौक से एस.डी.एम. कोर्ट तक मार्च निकाला।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान एवं अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने इस दौरान बताया कि यह घटना बहुत निंदनीय है। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि अगर इसी तरह नर्सों एवं चिकित्सकों के साथ बर्बरता होती रहेगी तो हमारा समाज कैसे सुरक्षित रहेगा।
कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने बताया कि यह घोर अपराध है और इस तरह के अपराधियों की समाज में कोई भी जगह नहीं है। नर्सिंग एवं फार्मेसी की छात्राओं ने यह साफ कह दिया कि अगर नर्सों एवं महिला चिकित्सकों की सुरक्षा नहीं होगी तो उनके द्वारा ड्यूटी भी नहीं होगी। इस दौरान हिमांशु लोहनी, अमित सेन, श्रुति करार, सीमा, चंचल, हिमानी, वसुधा, वैशाली, जफर, मनीष, अंजलि, सचिन, योगेश, विनीता, रीना, जीत, अमन, संदीप आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।