Share This News!
काशीपुर 15 अगस्त 2024: अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित डीडी आरसी, बाल देखरेख संस्थान काशीपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकसमारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा रोहण से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों पर आधारित नाटक और गीत प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण समिति की सम्मानित सदस्य हरनीत कौर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बच्चो को सम्मानित किया।समाज सेवक सुखविंदर सिंह द्वारा मिठाई तथा फलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाल देखरेख संस्थान काशीपुर ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश की आजादी की कीमत की याद दिलाता है। आइए हम अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लें। कार्यक्रम में सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरनीत कौर, श्री अनुराग, रतन अग्रवाल, सुभाष शर्मा, डॉक्टर गिरीश तिवारी, मेगा बिष्ट, आकांक्षा भारती, यामिनी संध्या, चित्र रेखा, तेजस्व काव्या नितिन और दिव्यांग बच्चों सहित उनके माता-पिता उपस्थित रहे।