Share This News!
रूद्रपुर 27 जुलाई 2024 (सू0वि0)-:जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने नगर निगम काशीपुर की एसटीपी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही रूद्रपुर में एफएसटीपी को सुचारू चलाने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिये। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि रूद्रपुर में 125 केएलडी क्षमता का एफएसटीपी बनाया गया है जो संचालित है, जिसमें अभी 30 केएलडी फीकल स्लज जाता हैं जिस पर जिलाधिकारी ने रूद्रपुर से लगे निकायों का फीकल स्लज भी रूद्रपुर में बने एफएसटीपी में डालने के निर्देश दिये साथ ही रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में जितने भी सेफ्टी टैंक है व फीकल सलज ले जाने वाले प्राईवेट वाहनों को चिन्हित करें व वाहनों में जीपीएस लगाकर टेगिंग करने के निर्देश दिये ताकि फीकल सलज को एफएसटीपी में ही डाले। उन्होने सभी निकायों को लीगेसी वेस्ट का आंकलन कर सूचना देना सुनिश्चित करें। सहायक नगर आयुक्त रूद्रपुर ने बताया कि नगर निगम रूद्रपुर मंे 90 प्रतिशत लीगेसी प्रोसेसिंग कर ली गयी है साथ ही किच्छा में 5 है0 भूमि चिन्हित कर इंटिग्रेटेड सॉलिड वेस्ट प्लांट की डीपीआर बनाई जा रही है, तथा काशीपुर में भी शत-प्रतिशत लीगेसी वेस्ट प्रोसेस कर लिया गया है तथा काशीपुर नगर निगम फ्रेसवेस्ट का घर-घर कूड़ा उठान, सेग्रिगेशन, प्रोसेंसिग का इंटिग्रेटेड सॉलिड वेस्ट प्लांट का टेंडर कर दिया गया है। कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को घर-घर कूड़ा उठान के साथ ही सेग्रिकेशन व प्रोसेसिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि 25-25 मृत पशुओं के डिस्पोजल हेतु रूद्रपुर व काशीपुर में कारकश प्लांट की डीपीआर बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कल्याणी नदी के पुर्नजीवन एवं अपने मूल स्वरूप में लाने के लिए जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर निगम एवं सिचांई विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता सिंचाई व सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि कल्याणी नदी की सफाई गतिमान है साथ ही बताया कल्याणी नदी के लगभग 600 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के गंदे पानी के ट्रीटमेंट हेतु ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित करने के निर्देश दिये ताकि कल्याणी नदी में ट्रीटमेंट के उपरांत ही औद्योगिक इकाईयों का पानी नदी में आये तथा सहायक श्रमायुक्त को आरएम सिडकुल के साथ वार्ता कर औद्योगिक आस्थानों का ट्रीटेड पानी का पुर्न उपयोग करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने गदरपुर में संचालित बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट का निरीक्षण करने के निर्देश सीएमओ दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षाकाल चल रहा है इसीलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी बाढ़ आपदा, जल भराव संभावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखते हुए सतर्क रहे।
बैठक में डीएफओ यूसी तिवारी, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पाण्डे, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, नामित सदस्य डॉ0 आशुतोष पंत, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत मौजूद थे।