Share This News!
रुद्रपुर: किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए आप पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनियाऔर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली हवाई सफर तय कर विमान द्वारा पंत नगर हवाई अड्डे पर पहुंचे और किसान महापंचायत में शामिल हुए।
बता दे कि 28 फरवरी को आप पार्टी की अति आवश्यक बैठक के चलते श्री मोहनिया और श्री बाली को कार द्वारा देहरादून जाना पड़ गया। ठीक अगले दिन 1 मार्च को रुद्रपुर में किसान महापंचायत थी। चूंकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में किसान आंदोलन में हरसंभव सहयोग कर रही है और किसानों के पक्ष में पार्टी उत्तराखंड में भी किसानों के पक्ष में खड़ी है लिहाजा पंचायत में शामिल होना अति आवश्यक था ,लेकिन कार द्वारा समय पर पहुंचना असंभव था इसलिए श्री मोहनिया और श्री बाली ने बगैर देर किए हवाई जहाज से पंतनगर पहुंचकर किसान महापंचायत मैं भाग लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड के आप प्रभारी श्री मोहनिया ने कहा कि पार्टी किसानों के हित की लड़ाई में उनके साथ है और तीनों कृषि बिलों को वापस लिए जाने की मांग करती है ।उन्होंने कहा कि केंद्र के विरोध के बावजूद दिल्ली सरकार अपनी ओर से किसानों को दी जा रही हर संभव मदद जारी रखेगी ।अन्नदाता के साथ कोई भी अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।वहीं आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब केंद्र सरकार को अन्नदाता के सामने झुकना पड़ेगा । प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि जिस देश का किसान दुखी हो वह देश सुखी रह ही नहीं सकता ।श्री मोहनिया और श्री बाली के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत वरिष्ठ आप नेता डॉ यूनुस चौधरी सहित हजारों आप कार्यकर्ताओं ने भी इस किसान महापंचायत में शामिल होकर किसानों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की