Share This News!
काशीपुर/जसपुर 23 जुलाई 2024:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का आम बजट मंगलवार को संसद में पेश कर दिया। विपक्ष ने जहां इस बजट को अब तक का सबसे खराब बजट बताया है तो वहीं भाजपा नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने इसे अब तक का सबसे शानदार बजट बताया है। भाजपा नेता डॉ यूनुस चौधरी ने दावा किया हैं कि इस बजट के बाद देश के विकास की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ेगी। आगे उन्होंने इस बजट में केन्द्रीय बजट 2024-25 को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को तीव्र गति से आगे बढ़ाने वाले इस बजट में सरकार का फोकस गरीब, महिला, किसान और युवा सहित प्रत्येक वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में है. केन्द्रीय बजट में ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए अनेकों कल्याणकारी, जनहितैषी व प्रगतिशील घोषणाएं की गई हैं. इससे देश के विकास को गति मिल सकेगी और हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल करने में सक्षम बन सकेगा।