Share This News!
काशीपुर 28 फरवरी 2021
काशीपुर: आयुष्मान हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा ग्राम सरवरखेडा में मोहम्मद आजीम (ग्राम प्रधान) के सौजन्य से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें हॉस्पिटल के वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टर्स की टीम ने बहुत से जरूरतमंद मरीजों परामर्श दिया एवम निशुल्क दवाइयां भी दी गई। शिविर में हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास गहलोत एवम डॉक्टर अहमद , मेडिसिन विभाग के डॉक्टर भावेश मालंकिया एवम डॉक्टर योगेश चौहान, नवजात एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा बिष्ट, सर्जरी विभाग के डॉक्टर सौरव मिश्रा द्वारा 588 मरीजों को देखा गया व उनकी समस्याओं का इलाज किया गया। हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा ने बताया के हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर शहर के अलग अलग हिस्सा में आम जनता की सेवा के लिए निकटतम भविष्य में भी लगाए जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया के अब हॉस्पिटल में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निशुल्क इलाज की सुविधा हर समय उपलब्ध है।
शिविर में हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन गहलोत, डायरेक्टर हर्ष कक्कड़, जनरल मैनेजर गौरव कालरा, भूपेंद्र चौहान, संदीप शर्मा, नासिर खान, हाशिम सैफी, दिनेश चौहान, शैलेंद्र सक्सेना,मोहित चौहान, राहुल कश्यप के अलावा पूर्व ग्राम प्रधान साबिर हुसैन, मोहम्मद यूनुस, अफसर अली, इबले हुसैन, मोहम्मद हसन, राहत अली, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद असीम, इमरान अली, साजिद अली, नाजिम, आबिद, लियाकत शाह, फिरशाद, मोहम्मद उमर भी मोजूद रहे।