November 24, 2024
IMG-20210228-WA0059.jpg
रिपोर्ट- फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 28 फरवरी 2021

काशीपुर :स्वच्छ सुन्दर व आत्मनिर्भर काशीपुर बनाने की मुहिम के अन्तर्गत काशीपुर डेवेलोमेंट फ़ोरम की सदस्य इकाई “मॉर्निंग वॉक क्लब T20” के द्वारा काशीपुर की धरोहर द्रोणा सागर तीर्थ को साफ़ सुन्दर बनाने के लिये नगर परिषद के नगर उपायुक्त श्री अलोक उनियल व नगर निगम के वार्ड पार्षद श्री मनोज जग्गा व सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आज सुबह द्रोणा सागर परिसर में मुआयना करते हुए वहाँ की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
केडीएफ़ ने द्रोणा सागर की मुख्य समस्याओं में साफ़ सफ़ाई, भंडारा व अन्य धार्मिक आयोजनो में एकत्र हुई गंदगी का निस्तारण के साथ साथ पुरानी चली आ रही परम्परा अनुसार घरों की खंडित प्रतिमाओं व धार्मिक अवशेषों का द्रोणा सागर में निस्तारण करने के कारण एकत्रित कुढ़ा करकट का निस्तारण एक बहुत बढ़ी समस्या हे। साथ ही अवगत करा की २४ घंटे परिसर आगमन खुला रहने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा परिसर का दुरुपयोग करना व वहाँ की सम्पति को नष्ट करना एक बढ़ी समस्या हे। केडीएफ़ ने बताया कि जब से द्रोणा सागर का नियंत्रण प्रशासन के पास आ गया हे व इसकी सीमा नगर परिषद काशीपुर की परिधि में आ गई हे यहाँ के रख रखाव में लगातार कमी आ रही हे जिसे जोईंट मैजिस्ट्रेट श्री गोरव सिंघल ( आई॰ए॰एस॰) के संज्ञान में लाया गया व जिस पर उनके द्वारा समस्याओं को गम्भीरता से लिया गया।


नगर उपायुक्त श्री अलोक व पार्षद मनोज जग्गा ने आश्वासन दिया की नगर निगम इस मंगलवार दिनांक ०२ मार्च को परिसर की साफ़ सफ़ाई व्रध रूप से शुरू करेंगे व भविष्य में भी लगातार रोज़ाना परिसर की सफ़ाई निगम करवायेगा। जगह जगह कुढ़ादान रखे जाएगे व निगम परिसर की सभी सफ़ाई व रखरखाव का ध्यान रखेगा। परिसर में कैमरा व अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जायेगा। परिसर के मुख्य गेट के पास आधुनिक शोचलय के निर्माण पर भी चर्चा की गई। सभी ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत किया व परगनाधिकारी श्री गोरव सिंघल जी, मेअर उषा चोधरी जी, मनोज जग्गा व अलोक उनियल का धन्यवाद दिया।
बैठक में के॰डी॰एफ़॰ के अध्यक्ष राजीव घई, मॉर्निंग क्लब T20 के अध्यक्ष श्री कनोजिया , ब्रह्ममेष गुप्ता , एस॰पी॰ गुप्ता , योगेन्द्र जिंदल, चक्रेश जैन, राकेश गुप्ता, मनोहर लाल, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, पार्षद मनोज जग्गा, सफाई इंस्पेक्टर विकास चौधरी, जितेंद्र देवान्तक, संजय, सफाई सुपरवाइजर सुमित सौदा आदि बहुत से काशीपुर के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page