Share This News!
काशीपुर-14/6/2024:
काशीपुर में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने उप जिलाधिकारी काशीपुर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक होने वाले जल भराव की समस्याओं के साथ समस्याओं के तुरंत निराकरण की मांग की गई है
बता दे कि महानगर अध्यक्ष श्री मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में काशीपुर शहर की समस्याओं निवारण हेतु जिसमें बरसात के समय होने वाली जल भराव की समस्या को लेकर जैसे वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 21 वार्ड नंबर 29 वार्ड नंबर 27 के साथ-साथ सभी वार्डों में जल भराव की समस्या रहती है इस समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी काशीपुर को महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया है बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में मेन बाजार से लेकर अत्यधिक वार्ड में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे व्यपारियो के साथ-साथ आम जनता को बहुत दिक्कत आती है। इसके अलावा वार्ड नं0-01 रम्पुरा-नीझड़ा रम्पुरा-नीझड़ा और वार्ड नं0- 29 मौहल्ला किला में वार्ड के बीच में नाला होने से मौहल्लेवासियो को उसकी सफाई न होने के कारण पूरे वार्ड में जल भराव की समस्या से वार्ड वासियो को बड़ी परेशानी से जूझना पड़ता है। इन सारी समस्याओं के साथ वार्ड नं0- 04 की स्थिति को देखते हुए सभी समस्याओं के तुरंत निवारण की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से AICC सदस्य महासचिव उत्तराखंड माननीय श्री अनुपम शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, अरुण चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, मानसिंह, ललित रावत, विजेंद्र सिंह, मोहम्मद सेफ, सुरेंद्र सागर, अंकुर शर्मा, आईटी सेल महानगर अध्यक्ष हनीफ गुड्डू, इत्यादि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।