November 24, 2024
IMG_COM_20240612_1448_50_1621
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर 12 जून, 2024- (सू.वि.)- आगामी मानसून के दृष्टिगत जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे दैवीय आपदा (बाढ) को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी दुबारा से सभी आवश्यक तैयारियों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर लंे तथा ऐसे क्षेत्र जहांॅं पर पिछले वर्षाे मे जलभराव एवं बाढ का अधिक प्रभाव रहा है वहॉं पर सुरक्षात्मक कार्याे पर अधिक ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध मे सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रो मे पुलिस अधिकारियो, सिंचाई, लोनिवि, नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम से समन्वय बनाकर कार्य करते रहे इसके लिए प्रशासन व राज्य सरकार किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज तथा खटीमा आदि क्षेत्र में बाढ़ के कारण हुई क्षति का ध्यान रखते हुये दुबारा इस प्रकार की क्षति का न्यूनीकरण करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा उठाये गये कदमों की रिर्पाेट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन आपसी तालमेल व कार्य के प्रति कर्मठ व तत्परता से कार्य करने पर उससे होने वाली क्षति को कम जरूर किया जा सकता है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सारा (स्प्रिंग एंड रिवर रिज्युविनेशन अथारिटी) के अन्तर्गत जल संरक्षण के कार्याे की प्रगति की भी समीक्षा करते हुये कहा कि रिचार्ज पीट, रिचार्ज साफ्ट, पौधारोपण आदि जल संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य करते रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि हरीश कुमार, सिंचाई पीके दीक्षित, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, लोनिवि ओपी सिंह, आरूण कुमार, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page