Share This News!
काशीपुर 11 जून 2024: ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपर, काशीपुर) में “Unlock your future transform lives with career in pharmaceutical sciences ” नामक गोष्ठी का आयोजन बीतें ९ जून २०२४ को किया गया। इस गोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को फार्मेसी के क्षेत्र में कैरियर बनाने के मौकों के बारे में जानकारी देना था। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि डॉ गोपाल कृष्ण अग्रवाल (MD , Agron Pvt Ltd ), डॉ अनिल कुमार सक्सेना (चेयरमैन,जिपर ), डॉ दीपक तेवतिया (निदेशक, जिपर), एवं डॉ सिसिर नंदी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी। कार्यक्रम में श्री मधुकर मोहन (MD , ग्लोबल हेल्थ टेक्नो मैनेजमेंट फोरम (GHTMF )), श्री राजेश करुआ (GM , Bioscience), श्री नरेंद्र पांचाल (R &D हेड , Agron Pvt Ltd) ने ऑफलाइन, एवं श्री रणजीत सिंह (GM , पैरामाउंट सरजीमेड Ltd ) ने ऑनलाइन मोड से भाषण दिया जिसका लाभ कार्यक्रम में आये काशीपुर, रामनगर, जसपुर, ठाकुरद्वारा, अफजलगढ़ इत्यादि के इंटरमीडिएट के छात्र- छात्राओं ने लिया। इस अवसर पर डॉ गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया और जिपर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किये गए प्रयासों को सराहा। डॉ अनिल कुमार सक्सेना ने बताया की आजकल छात्रों के जीवन और मष्तिस्क में कई प्रकार के विघ्न और प्रलोभन उत्पन्न हो गए हैं जो की उनके छात्र जीवन को हानि पंहुचा रहे हैं इसलिए उनको चाहिए की वो अपनी पढाई पूरी कर्मठता और ध्यान से पूर्ण करें जिसके लिए जिपर कॉलेज से बेहतर विकल्प क्षेत्र में मौजूद नहीं है, इसी सन्दर्भ में डॉ दीपक तेवतिया ने जिपर कॉलेज में उपलब्ध आधारभूत संरचना और उपलब्धियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने फार्मेसी इंडस्ट्री में नौकरी के अवसरों से छात्रों को अवगत कराया और जिपर छात्रों के लिए विशेष प्लेसमेंट ड्राइव की पेशकश की। इस अवसर पर जिपर कॉलेज के पूर्व छात्रों में रोहित ममगई, मो ताहिर, शुभम धारकिया, सोनू, एवं सुल्तान ने भी प्रतिभाग किया। अन्य अतिथिगण में श्री ज्ञान प्रकाश चौहान (प्रिंसिपल, विवेकानंद स्कूल) एवं श्रीमती अनुभा (तारावती स्कूल) भी सम्मिलित हुए जिन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में जिपर संस्थान के सेक्रेटरी ने इंग्लैंड से ऑनलाइन माध्यम द्वारा सभी का धन्यवाद दिया और बताया की छात्रों का विकास ही जिपर की प्राथमिकता है जिसके लिए संस्थान भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन भावना बिष्ट एवं संध्या धारकीया द्वारा किया गया और इस मौके पर अरुण कुमार, सरफ़राज़ अहमद, मुनीर आलम, अंजलि नेगी, अतुल, शहजाद, आदिल, राजा, राहुल, फरीद, वैशाली, रुकय्या, पुनीत इत्यादि उपस्थित थे।