Share This News!
जसपुर: 27 फरवरी 2021- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने रुद्रपुर में होने वाली किसान महापंचायत का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों का किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं।
यहां तक कि जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर और जसपुर के आक्रोशित किसान अपनी फसलों को नष्ट करते दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने कहां कि जसपुर के ग्राम पतरामपुर के किसान ओमकार सिंह ने अपने 4 बीघा खेत में खड़ी हरी-भरी फसल को ट्रैक्टर द्वारा नष्ट कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर काशीपुर में भी एक किसान अपने खेतों की फसल को खुद से ही बर्बाद करने को मजबूर हो गया है,
उन्होंने कहा कि फसलों को नष्ट कर रहे किसान को कुछ स्थानीय लोगों के समझाने पर फिलहाल आक्रोशित किसान रूक तो गए लेकिन जिस तरह से सरकार किसानों का शोषण कर रही है देश का अन्नदाता आज सड़कों पर ,आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार किसानों की बिल्कुल भी नहीं सुन रही है उससे यह साबित होता है कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है और इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्होंने कहा कि अन्नदाता खेतों में खड़ी फसल को देख कर जो कभी खुश हुआ करता था आज उसे देख चिंता में डूबा है, देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आखिर अन्नदाता ऐसा कदम उठाने को क्यों मजबूर हो गया है कि अपने खेत की खड़ी फसल को बर्बाद करने से भी नही चूक रहा है, उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में 1 तारीख को होने वाली किसानों की महापंचायत का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पूरे प्रदेश का नेतृत्व उसमें भागीदारी करेगा जहां आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली पूरी पार्टी के साथ वहां मौजूद रहेंगे