Share This News!
काशीपुर 28 मई 2024
स्विट्ज़रलैंड स्थित जिनेवा शहर में मई 27 -29 के बीच “हेल्थ-ए कॉमन गुड” नामक कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में ग्लोबल हेल्थ टेक्नो मैनेजमेंट फोरम (GHTMF) के माध्यम से ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसका प्रतिनिधित्व संस्थान के सेक्रेटरी डॉ आरुणि सक्सेना कर रहे हैं । इस कांफ्रेंस में संस्थान द्वारा दो पोस्टर प्रस्तुत किये जा रहे हैं जिसमे से एक “AI driven systamatic review ” जो की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से सम्बंधित है एवं दूसरा “Development of docking based QSAR model for the identification of novel mosquito repellents ” जो की मच्छर द्वारा फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम से सम्बंधित शोध पोस्टर है। दोनों ही पोस्टरों से सम्बंधित कार्यों की सराहना गोष्ठी में की जा रही है जो की आगे आने वाले समय में संस्थान के शोध कार्यों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बढ़ने में उपयोगी होगी। संस्थान के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सक्सेना ने पोस्टरों की सराहना करते हुए इनमे योगदान देने वाले सदस्यों (सरफ़राज़ अहमद, डॉ सिसिर नंदी) को शुभकामनाएं दी और ये भी बताया की GHTMF द्वारा अभी हाल ही में देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमे देश विदेश के वैज्ञानिकों के अलावा वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) के सदस्य भी शामिल हुए थे। संस्थान के निदेशक डॉ दीपक तेवतिया ने भी शुभकामनाएं देते हुए जानकारी दी की संस्था में शोध पर बहुत ध्यान दिया जाता है और इससे सम्बंधित सारे मानक संस्था में हैं और यही वजह है जिसके कारण जिपर के छात्र- छात्राएं विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक अर्जित कर रहे हैं एवं फार्मेसी के विभिन्न छेत्रों में अच्छे पदों और वेतनमानों पर कार्यरत हैं।