Share This News!
काशीपुर 24 मई 2024
नैनीताल से हाईकोर्ट को स्थानांतरित करने संबंधी आठ मई के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे आ गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की याचिका पर जस्टिस नरसिम्हन और जस्टिस करोल की पीठ ने यह आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद बार एसोसिएशन काशीपुर के पदाधिकारियों सहित अन्य अधिवक्ता में खुशी देखने को मिल रही है। उक्त आदेश के बाद काशीपुर में भी अधिवक्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई है।
बता दे की उच्च न्यायालय उत्तराखंड को शिफ्ट करने के फैसले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, पूर्व उत्तराखंड हाई कोर्ट की एक बेंच को माननीय हाईकोर्ट ने ऋषिकेश में शिफ्ट करने के संबंध में एक आदेश दिनांक 08/5 /2024 दिया था जिसके संबंध में रजिस्ट्रार जनरल महोदय से कहा था कि वह पोर्टल जारी कर एवं अखबार में विज्ञप्ति जारीकर लोगों से सुझाव मांगे कि हाईकोर्ट कहां शिफ्ट किया जाना चाहिए,उक्त आदेश 8/5/2024 के खिलाफ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट गई थी जहाँ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट मे एक एसएलपी दायर की उक्त एसएलपी पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और माननीय न्यायमूर्ति पी. एस.नरसिम्हा एवं न्यायमूर्ति संजय करोल की खंडपीठ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश दिनांक 8/5/24 पर रोक लगा दी है उक्त आदेश आने के बाद काशीपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण ने मिष्ठान वितरण किया उक्त मिष्ठान वितरण में अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उपाध्यक्ष अनूप शर्मा सचिव निर्पेंद्र कुमार चौधरी उपसचिव सूरज कुमार कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा एडवोकेट उमेश जोशी ऑडिटर हिमांशु विश्नोई जी पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल कार्यकारी सदस्य कामिनी श्रीवास्तव अर्पित कुमार सौदा अमित कुमार गुप्ता अमृतपाल सिंह अविनाश कुमार नरदेव सिंह सैनी नरेश कुमार पाल मनोज जोशी आनंद रस्तोगी सुरेंद्र पाल सिंह सनत कुमार पेगिया सुन्दर सिंह संजय कुमार बी.सी हरबोला आदि मौजूद रहे।