Share This News!
काशीपुर 5 मई 2024
कुंडेश्वरी रोड स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय के मैदान में आज बार एसोसिएशन काशीपुर के अधिवक्ताओं एवं समर स्टडी हॉल विद्यालय के शिक्षकों के मध्य खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में बार एसोसिएशन की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर बाजी मार ली ।संस्था के टीम मैनेजर उमेश जोशी द्वारा मैच का शुभारंभ करके टॉस करवाया गया जिसमें विद्यालय टीम के कप्तान किशोर पालीवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ।बार एसोसिएशन की ओर से अजहर ने सर्वाधिक 4 विकेट लेते हुए बल्लेबाजी करने उतरी टीम के पसीने छुड़ा दिए जिसके बाद रही सही कसर रोहित अरोरा और अभिताभ सक्सेना ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालते हुए विद्यालय की टीम को महज 90 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर पवेलियन की ओर भेज दिया।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बार की टीम के ओपनर बल्लेबाज एवं कप्तान मेहराज खान तथा अरविंद सिंह ने बढ़िया शुरुआत करते हुए टीम को लक्ष्य के निकट पहुंचाया । दो विकेट गिरने उपरांत बल्लेबाजी करने आए रोहित अरोरा ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को लक्ष्य के पर पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रदान किया गया ।बढ़िया बॉलिंग के लिए अजहर बेस्ट बॉलर तथा बैटिंग में अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहराज खान बेस्ट बैट्समैन चुने गए।अपने सभी अधिवक्ता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हेतु मैदान पर पहुंचें बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे , उपसचिव सूरज कुमार , कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं मुख्य अतिथि कैलाश बिष्ट की उपस्थित में सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उपहार स्वरूप ट्रॉफी वितरण किया गया।इस दौरान विद्यालय की प्रेसिडेंट मुक्ता चौधरी एवं बार एसोसिएशन क्रिकेट टीम के मैनेजर उमेश जोशी ने अपने संबोधन के दौरान बताया की इस तरह के मैत्रीपूर्ण मैचों के आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में पारस्परिक सद्भाव ,प्यार एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है ।भविष्य में भी इस तरह के मैचों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा ।
इस दौरान अंपायर साजिद एवं प्रिंस , स्कोरर शेर सिंह एवं आकाश अरोरा ,कॉमेंटेटर विवेक मिश्रा ,हिमांशु बजाज, समर्थ सिंघल , शशांक सिंह , ऋषभ , भूपेंद्र चौहान , दीपक कांडपाल , राजकुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे ।