November 24, 2024
IMG_COM_20240430_1644_25_8861
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर/जसपुर/रामनगर 30 अप्रैल 2024: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आज हाई स्कूल हुए इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया है जिसमे बालिकाओं का उतीर्ण प्रतिशत अधिक रहा। बोर्ड के निदेशक महाबीर सिंह बिष्ट के द्वारा यहां स्थित परिषद कार्यालय सभागार में उक्त परीक्षाफल की घोषणा की। श्री बिष्ट के अनुसार इस वर्ष 2024 में हाई स्कूल परीक्षा में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमे से 100179 उत्तीर्ण हुये एव उतीर्ण परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें जिसमें बालकों का 85.59. बालिकाओं का 92.54 प्रतिशत प्रतिशत परीक्षाफल रहा। इस वर्ष जीबीएस जीआईसी गंगोली घाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि जनता एचएसएस मणिपुर चक्र रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है एवं एसवीएम आईसी श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 500 में से 495 अंक व 99 प्रतिशत प्राप्त करके राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष 10594 सम्मान सहित, 31116 प्रथम श्रेणी, 44320 द्वितीय श्रेणी, 14139 तृतीय श्रेणी उतीर्ण हुये। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का रिजल्ट 03.97 प्रतिशत अधिक रहा तथा जनपद बागेश्वर 95.42 प्रतिशत रिजल्ट के प्रथम स्थान पर रहा है।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-टॉप तीन में रहे ये छात्र-छात्राएं, मिले इतने अंक

इण्टरमीडियट प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में फ़ैज़ ए आम इण्टर कॉलेज जसपुर की दो छात्राएँ, बुशरा नाज ने 16 वां एवं रहनुमा नाज़ ने 22 वाँ स्थान प्राप्त किया, कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद रईस ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे कॉलेज की दो लड़कियों बुशरा नाज एवं रहमुना नाज ने सोलवा एवं 22 व स्थान प्राप्त किया है जिसके लिए छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों और टीचर्स को भी बधाई ,उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट मैं सफल  हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इण्टरमीडियट प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में फ़ैज़ ए आम इण्टर कॉलेज जसपुर की दो छात्राएँ, बुशरा नाज ने 16 वां एवं रहनुमा नाज़ ने 22 वाँ स्थान प्राप्त किया,

हाई स्कूल में इस वर्ष 54986 में से 47065 बालक व 57931 में से 53114 बालिकाएं उतीर्ण हुई जो कि कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों 112377 में से 100179 रहे। इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 में 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें 78.97 प्रतिशत प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 प्रतिशत बालिकाओं का उतीर्ण प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में विवेकानंद इस रानी धारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया व एचजीएस एसबीएम इस कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 500 में से 488 अंक व 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एपी आईसी आवास विकास देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजलबाल एव गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएम आईसी उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 500 में से 480 अंक व 96 प्रतिशत प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है व जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किया। इस वर्ष 9937 सम्मान सहित, 37581 प्रथम श्रेणी उतीर्ण, 27607 द्वितीय श्रेणी, 226 तृतीय श्रेणी उतीर्ण रहे। इस वर्ष 93 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। इस वर्ष का रिजल्ट विगत वर्ष से 01.65 प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष इंटरमीडिएट में 43866 बालक व 48154 बालिकाएं कुल 92020 परीक्षार्थी उतीर्ण हुये जिसमे 34643 छात्र व 41396 छात्राये शामिल है। बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, महानिदेशक महावीर सिंह बिष्ट, सचिव प्रमोद प्रसाद सिमल्टी आदि ने बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page