Share This News!
काशीपुर 29 अप्रैल 2024
काशीपुर खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्देशित सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास के लिए 17 लक्ष्य रखे गए हैं, जिनमें से संस्थान द्वारा दो लक्ष्य जो की जेंडर इक्वलिटी एवं गुड हेल्थ एंड वेल बीइंग को चुना गया। इस प्रतियोगिता का संचालन मीना, जफर एवं अंकित राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली के बारे में छात्रों को संबोधित किया। संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने जेंडर इक्वलिटी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में महिला पुरुष हर छेत्र में समानता से आगे बड़ रहे हैं। संस्थान के निदेशक डॉ कपिल कुमार ने जागरूक करते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के बारे में जानकारी दी। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तानिया, द्वितीय स्थान दक्ष एवं तृतीय स्थान अक्षिता ने प्राप्त किया एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों श्रृष्टि, संध्या, पलक एवं संजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान विभागाध्यक्ष अमित सेन, हिमांशु लोहनी, सीमा, मनीष, हिमानी, शुभम, वैशाली, योगेश आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।